अंचलाधिकारी  रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

 बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के अंचलाधिकारी विनोद सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। ;

Update: 2018-02-26 11:59 GMT

औरंगाबाद।  बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के अंचलाधिकारी विनोद सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में दाउदनगर-नासरीगंज मार्ग पर सोन नदी पर एक पुल निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की गयी थी।

अधिग्रहण को लेकर परिवादी सूरज यादव ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि अधिग्रहित भूमि की जमाबंदी करने के एवज में अंचलाधिकारी दो लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सत्यापन के दौरान पूरे मामले के सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक जमरूद्दीन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । 

सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में अंचलाधिकारी के आवास पर कल देर शाम पहुंची विशेष टीम ने छापेमारी की।

यह छापेमारी पूरी रात चली। छापेमारी के दौरान अंचलाधिकारी के घर से रिश्वत की रकम बरामद की गयी जिसके बाद आज सुबह श्री सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा । 

Tags:    

Similar News