जेल में प्रतिबंधित सामग्री आने की शिकायत पर जांच

 जिलाधीश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन में आज  शाम करीब 04 बजे प्रशासनिक एवं जिला पुलिस अधिकारियों के दस्ते द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया;

Update: 2017-09-25 12:36 GMT

रायगढ़।  जिलाधीश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन में आज  शाम करीब 04 बजे प्रशासनिक एवं जिला पुलिस अधिकारियों के दस्ते द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के लिये एडीएम श्रीमती रोक्तिमा यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  यू.बी.एस चौहान, एस.डी.एम. रायगढ़   प्रकाश सर्वे, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, जेल अधीक्षक एस.के मिश्रा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ सुश्री मंजूलता बाज, नगर निरीक्षक आर.के.मिश्रा, प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक सुशांतो बनर्जी, प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक अमित पाटले, चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक अमित शुक्ला, महिला सेल से सउनि सरस्वती महापात्रे तथा शहर के थाना, चौकी एवं क्राईम ब्रांच की टीम मौजूद थे । अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा करीब 2 घंटे तक सभी महिला एवं पुरूष बैरकों का सघन निरीक्षण किया गया, इस दौरान कोई भी प्रतिबंधित या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली । 

 कुछ दिनों पूर्व जिला जेल से दो विचराधीन बंदियों द्वारा बैरक में बने शौचालय की खिड़की की सलाखें काटकर बाहर निकल गये थे, जिसे वक्त रहते जेल पहरियों द्वारा खोज निकला, जेल की सुरक्षा  के प्रति संवेदनशील जिलाधीश द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ चर्चा कर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम तैयार गया है, जिसे जेल की सुरक्षा व्यवस्था चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

इसी क्रम में औचक निरीक्षण में पहुंचे श्री चौहान द्वारा जेल स्टाफ को ऐसे बंदियों की पहचान करने को कहा गया जिनके पास वकील नहीं हैं। यह भी देख ले कि बंदी रेगुलर पेशी पर जा रहे हैं कि नहीं, बंदियों के प्रति यह विशेष रूप से ध्यान दिया जावें कि उनके अधिकारों का हनन न हो साथ ही श्री चौहान द्वारा स्टाफ को सख्त हिदायत दिया गया है कि जेल अंदर आपत्तिजनक सामग्री मिलने की शिकायत मिली तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।

Tags:    

Similar News