स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की हो जांच
कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी;
ग्रेटर नोएडा। कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्यालयों में पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
विकास कार्यो में तीव्रता लाकर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर पहुंचाने की बात कही। बैठक में उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने के शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की हाजरी जांचने के लिए अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करें।
यदि श्शैक्षणिक कार्यों के प्रति शिक्षकों की लापरवाही मिले तो उनके तबादले की संस्तुति करे। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति की जांचकर सेल्फी भेजने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी को कार्ययोजना बनाकर जिले की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए।
कृषि अनुदान योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचाने, मानक के अनुसार गांवों में विद्युत आपूर्ति पहुंचाने व 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के निर्देष दिए। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालयों अनुदान का दुरुप्रयोग रोकने व खुले में षौच करने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देष दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव, जिला विकास अधिकारी
डॉ. राम आसरे, परियोजना निदेशक डीआरडी अवधेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार यादव सहित सूचनाधिकारी राकेश चौहान मौजूद रहे। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी ने किया।