80 तिराहों व चौराहों पर लगेंगी इंटेलीजेंट कैमरेयुक्त लाइटें
ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूद बनाने के लिए महानगर के 80 प्रमुख तिराहों व चौराहों पर इंटेलीजेंट कैमरे युक्त लाइटें लगाए जाएंगी जो ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करेंगी;
गाजियाबाद। ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूद बनाने के लिए महानगर के 80 प्रमुख तिराहों व चौराहों पर इंटेलीजेंट कैमरे युक्त लाइटें लगाए जाएंगी जो ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करेंगी। इसको लेकर जीडीए सभागार में भारत इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी (बीईएल) ने शुक्रवार को इसका प्रजेंटेशन दिया।प्रजेंटेशन के बाद जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम के तहत जीडीए व नगर निगम इस परियोजना को शुरू करने जा रहा है। इसकी निर्माण लागत 40 करोड़ आएगी जिसमें 30 करोड़ जीडीए जबकि 10 करोड़ नगर निगम खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और महानगर के ट्रैफिक को बहुत ही बेहतर तरीके से कंट्रोल करेगी।
वर्मा ने बताया कि इस प्लान के अनुसार महानगर के 80 प्रमुख चौराहों पर इंटेलीजेंट कैमरे युक्त लाइटें लगाई जाएंगी। जो सैंसरयुक्त होंगी। उन्होंने बताया कि अभी तक जो लाइटें चौराहों व तिराहों पर लगी हैं उनमें टाइमर सैट होता था।
वह फीड हुए टाइम के अनुसार की वाहनों को सिग्नल देती है जबकि यह लाइटें वाहनों के दबावे के अनुसार बिना किसी टाइम के गवाएं सिग्नल देंगी। जिस साइट पर दबाव होगा उधर ही सिग्नल देंगी।उन्होंने बताया कि इसके लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। पुलिस जहां पर स्थान उपलब्ध कराएगी उसी स्थान पर इसे स्थापित किया जाएगा।प्रजेंटेशन में ट्रैफिक पुलिस के अलावा जीडीए नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।