अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग गिरोह को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
एन्टी आटो थैफ्ट टीम नोएडा व थाना बीटा-2 पुलिस ने अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के साथ मुठभेड में पांच को गिरफ्तार किया है;
ग्रेटर नोएडा। एन्टी आटो थैफ्ट टीम नोएडा व थाना बीटा-2 पुलिस ने अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के साथ मुठभेड में पांच को गिरफ्तार किया है,यह गिरोह लम्बे समय से वाहनों के चोरी में लगा हुआ था।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि बदमाश शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर है। जो आपने साथी के साथ मिलकर गाडियों के लॉक तोडकर कम्प्यूटर डिवाइस के माध्यम से नई चाबियाँ बनाकर नई-नई लग्जरी कारें चोरी करते।
जिन्हें अपने साथी बिहार निवासी बाबा खान के माध्यम से नेपाल, नागालैण्ड, असम व अन्य राज्यों में बेच देते है। बदमाशों द्वारा दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र, नोएडा, गाजियाबाद, व अन्य अलग-अलग जगहों से अब तक करीब 3 दर्जन से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटीएस गोल चक्कर पर वाहन चोर गैंग के साथ मुठभेड के दौरान अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के 2 बदमाश अविजीत उर्फ अभिजीत उर्फ लाला उर्फ साइमन्ड निवासी पुरविया टोला नाला पार बाग, संदीप नागर निवासी ग्राम जलालपुर, अमरदीप निवासी ग्राम नंगला बीरबल, थाना बडपुरा, जिला इटावा, केशव निवासी नंगला बौर, थाना बडपुरा, जिला इटावा, आशीष निवासी ग्राम कामेत, थाना बडपुरा, जिला इटावा को गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों के पास से 3 अवैध तमंचे, 6 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस, एक पिट्ठू बैग में 4 जोड़ी नम्बर प्लेट, एक कंप्यूटर डिवाइस नई चाबियों में सॉफ्टवेयर डालने के लिए, एक ड्रिल मशीन, 2 प्लस छोटे, एक पेचकस, 2 टी नुकीली गाडियों के लॉक तोडने के लिए, एक छेनी, एक पाना छोटा, एक चाबी पाना, ग्यारह चाबी नई मारुति कंपनी, 3 मूवी नई महिंद्रा कंपनी की, 6 मोबाइल, चोरी की 6 कार बरामद की गई है।