दिल्ली पुलिस मुख्यालय में जबरन घुसने की कोशिश, पूछताछ जारी
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 01:43 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने जबरन पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की और रोके जाने पर वह पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच करने लगा और हाथापाई पर उतर आया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए संबंधित थाने में भेज दिया गया है।
आरंभिक जांच के अनुसार व्यक्ति के मानसिक रुप से अस्वस्थ्य होने की आशंका है। उससे पूछताछ की जा रही है।