त्रिपुरा में मोबाइल पर इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित

अतिरिक्त सचिव शरदिंदु चौधरी द्वारा जारी गृह विभाग की अधिसूचना में पुलिस महानिदेशक के हवाले से कहा है, "जिरानिया पुलिस थाने के अंतर्गत दंगों और आगजनी के कुछ मामले हुए हैं;

Update: 2019-01-09 21:58 GMT

अगरतला। त्रिपुरा में विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को पुलिस की गोलीबारी में छह आदिवासी युवाओं के घायल होने के बाद राज्य सरकार ने अप्रमाणित सूचना, वीडियो या तस्वीरों पर नियंत्रण लगाने के लिए मोबाइल आधारित इंटरनेट पर रोक लगा दी है। प्रदेश के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "यह रोक मंगलवार शाम से लागू हो गई है, जो गुरुवार अपराह्न तीन बजे तक रहेगी।"

अतिरिक्त सचिव शरदिंदु चौधरी द्वारा जारी गृह विभाग की अधिसूचना में पुलिस महानिदेशक के हवाले से कहा है, "जिरानिया पुलिस थाने के अंतर्गत दंगों और आगजनी के कुछ मामले हुए हैं और इन मामलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही हैं, जिससे प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।"

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजीव सिंह ने कहा, "पश्चिमी त्रिपुरा के माधब बाड़ी में मंगलवार को नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ आदिवासी युवक हिसक हो गए। पुलिस, त्रिपुरा स्टेट रायफल्स (टीएसआर) और सीआरपीएफ जवान जब भीड़ पर काबू नहीं कर सके तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें छह आदिवासी युवक घायल हो गए। दो युवकों की हालत गंभीर है।"

प्रदर्शनकारियों के हमले में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में लगभग 20 दुकानों को भी आग लगा दी।
 

Full View

Tags:    

Similar News