अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 : राजनेताओं ने महिला शक्ति को सराहा
राजनेताओं ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति सम्मान जताया
नई दिल्ली। राजनेताओं ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें समाज की आधारशिला बताया और उनके लिए संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने का आान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं महिलाओं की निडरता और जूझारूपन की भावना को सलाम करता हूं। मैं चाहता हूं कि हम उनके स्वतंत्रता और समानता के मार्ग में बाधाओं को समाप्त करने का संकल्प दोबारा करे। ऐसा करके हम अपने लिए बेहतर, उज्जवल दुनिया बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।"
While saluting the undaunted, fighting spirit of women this #InternationalWomensDay, I would also like us to recommit ourselves to breaking the barriers that continue to hinder their path to freedom & equality. In doing so, a better, brighter, braver world awaits us.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्विटर पर कहा, "अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं यानी देश की आधी आबादी को खासकर परिवार, समाज व देश की भलाई के लिए समर्पित सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।"
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की आधी आबादी रखने वाली महिलाओं खासकर परिवार, समाज व देश की भलाई में समर्पित सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें। यह दिन अन्य बातों के अलावा अपना संवैधानिक हक बढ़कर लेने के प्रण का भी है व चुनाव उनमें से एक बेहतरीन मौका है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर कहा, "महिलाएं समाज की आधारशिला होती हैं। वे हमारी गौरव हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के अवसर पर, मैं पूरे विश्व की महिलाओं को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मैं इस अवसर पर कोलकाता में आज एक मार्च में हिस्सा लूंगी।"
Women are the backbone of our society. They are our pride. On #IWD2019 I want to congratulate all the women around the world. Today I will participate in a march to mark the occasion in #Kolkata 1/3 pic.twitter.com/RufVP5Hq96
उन्होंने कहा, "महिला आरक्षण विधेयक हालांकि अभी तक पारित नहीं हुआ है। मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी एआईटीसी की 16वीं लोकसभा में 35 प्रतिशत महिला सांसद हैं। हमने स्थानीय निकायों में महिला उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित की हैं।"
While the Women’s Reservation Bill has not yet been passed in #Parliament, I am proud that our party @AITCofficial has 35% women MPs in the 16th Lok Sabha. We have also reserved 50% seats in local bodies for women candidates #IWD2019 3/3
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत और विश्व की समस्त महिलाओं को मेरी बधाई। महिलाएं समाज का आधार और परिवार एवं राष्ट्र की प्रेरणा-स्रोत होती हैं। आइए, हम एक ऐसा भविष्य बनाएं जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सके — राष्ट्रपति कोविन्द
On International Women's Day, we salute our indomitable Nari Shakti.
We are proud to have taken numerous decisions that have furthered women empowerment.
Every Indian is proud of the stupendous accomplishments of women in various spheres. #NewIndia4NariShakti pic.twitter.com/NPTN62Lqek
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम है, "बेहतरी के लिए संतुलन"