अंतरराष्ट्रीय चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्रवाई बल (एसटीएफ) ने चंदन की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया
By : एजेंसी
Update: 2018-09-29 11:36 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्रवाई बल (एसटीएफ) ने चंदन की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 450 किलो लाल चंदन जब्त किया है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लाल चंदन को एक ट्रक से बरामद किया गया है जिसकी भारतीय बाजार में कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये है जबकि चीन में इसकी कीमत चार करोड़ 20 लाख है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।