इंटरमीडिएट परीक्षा के जीव विज्ञान का पेपर हुआ लीक

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की इंटरमीडिएट परीक्षा के जीव विज्ञान विषय का द्वितीय प्रश्न पत्र कल मथुरा में लीक हो गया;

Update: 2018-03-07 00:34 GMT

मथुरा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की इंटरमीडिएट परीक्षा के जीव विज्ञान विषय का द्वितीय प्रश्न पत्र कल मथुरा में लीक हो गया।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमौल, छाता के प्रधानाचार्य एम पी बेनीवाल ने अपने केन्द्र पर घटी इस घटना को दबाने का प्रयास किया और प्रशासन को इसकी सूचना नही दी। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी इसकी सूचना जिलाधिकारी को नही दी।

इसकी सूचना आज मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दुबे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और परिषद सचिव को इससे अवगत करा दिया है।

परिषद द्वारा कल होने वाली इस प्रश्न पत्र की परीक्षा के लिए दूसरे प्रश्न पत्र की व्यवस्था कराई जा रही है।

श्री दुबे ने बताया कि प्रधानाचार्य एम पी बेनीवाल के खिलाफ कोसी थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है तथा उन्हें केन्द्र व्यवस्थापक के पद से हटा दिया गया है।

उन्हें तीन साल के लिए बोर्ड के परीक्षा संबंधी कार्यों से भी डिबार कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमौला को तीन साल के लिए केन्द्र बनाने से डिबार कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News