कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों  का गहन तलाशी अभियान

जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में हुए मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने तथा दो के घायल होने के बाद कल से गहन तलाशी अभियान जारी है।;

Update: 2017-11-22 12:32 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में हुए मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने तथा दो के घायल होने के बाद कल से गहन तलाशी अभियान जारी है।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कल लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि जिले के जिरहमा में आतंकवादियों खोज में अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि कल एक जवान की मौत हो गयी थी तथा दो अन्य घायल हो गये थे।

उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार जिले के जिरहामा में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। सुरक्षा बल जब एक खास इलाके की ओर बढ रहे थे तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें तीन जवान घायल हो गये। इनमें से एक जवान की बाद में मौत हो गयी।

Tags:    

Similar News