केंद्र की नीतियों के विरुद्ध बीमाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान में अलवर के मोतीडूंगरी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रांगण में बीमा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की कथित सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी नीतियों का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया;

Update: 2019-08-03 06:06 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर के मोतीडूंगरी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रांगण में बीमा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की कथित सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी नीतियों का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। 

उत्तर क्षेत्र बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार देशी-विदेशी पूंजीपतियों के दबाव में देश के सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को कौड़ियों के भाव बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही है।

सरकार यह भूल रही है कि वर्ष 2008 में जब विश्व अर्थव्यवस्था संकट में थी, तब देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एवं बीमा संस्थानों ने ही डाँवाडोल अर्थव्यवस्था को संकट से बचाया था। शर्मा ने आरोप लगाया कि देशी-विदेशी पूंजीपति इन संस्थानों को हड़पना चाहते हैं और केन्द्र सरकार इन संस्थानों को निजी क्षेत्र को सौंपने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह निर्णय देशहित में नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरकार ने शेयर मार्केट में भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर बेचने का निर्णय लिया है। देशभर के बीमाकर्मी सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News