लंबित प्रकरणों की सूची चस्पा करने निर्देश
नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टोरेट परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं तथा कार्यालयों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया.....;
अम्बिकापुर। नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टोरेट परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं तथा कार्यालयों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने परिसर स्थित तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुये तहसीलदार कक्ष में पहुंचकर वहां ई-कोर्ट प्रकरणों के बारें में पूछताछ की।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को प्रतिदिन के प्रकरणों की सूची कार्यालय में चस्पा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी के लिए उपस्थिति पंजी जांच करने के निर्देश अधीक्षक श्री वर्मा को दिये। इस दौरान कलेक्टर ने कलेक्टोरेट के वाचक शाखाए दस्तावेज शाखा, राजस्व अभिलेख प्रकोष्ट, नाजरात शाखा, राजस्व लेखा शाखा का निरीक्षण किये। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, सहायक कलेक्टर डॉ. नितिन गौड़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।