सभी प्रमुख स्थलों पर अच्छे डस्टबिन लगवाने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को जनस्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं की भी समीक्षा की;

Update: 2023-03-10 03:45 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को जनस्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं की भी समीक्षा की। सीईओ ने कहा है कि सभी सेक्टरों व गांवों के हर घर से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी का चयन निर्धारित समयावधि में कर लें।

इसी माह कंपनी का चयन कर 01 अप्रैल से हर घर से कूड़ा उठवाने की प्राधिकरण की योजना है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी प्रमुख स्थलों पर अच्छे डस्टबिन रखवाने और उनका कूड़ा उठाकर नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।

इस बैठक में एसीईओ मेधा रूपम, ओएसडी रजनीकांत व वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन आदि शामिल रहे।

Full View

Tags:    

Similar News