अधिकारियों को सभी सार्वजनिक शौचालयों के तय मानक संबंधी बनाने केे निर्देश

पूर्वी दिल्ली की उपमहापौर, सुश्री किरण वैध और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, डॉ. रणबीर सिंह ने आज वार्ड-1 के मयूर विहार, फेस-1 का निरीक्षण किया;

Update: 2018-05-07 11:01 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की उपमहापौर, सुश्री किरण वैध और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, डॉ. रणबीर सिंह ने आज वार्ड-1 के मयूर विहार, फेस-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान शाहदरा (दक्षिण) जोन के उपायुक्त और जोन तथा मुख्यालय के सभी विभाध्यक्ष भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान, सभी संबंधित अधिकारियों को सभी सार्वजनिक शौचालयों के तय मानक संबंधी अध्ययन करने के निर्देश दिए गए और अगर कुछ कमियां मिले तो उन्हें पूरा करने को कहा गया है। निरीक्षण में फुटपाथ पर और ब्लॉक नंबर 35-36 तथा ब्लॉक नंबर 27 व 13  के बीच सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण पाया गया।

जिसके बाद निगम आयुक्त डॉ. रणबीर सिंह ने अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाने और सार्वजनिक सड़कों तथा फुटपाथ को आम लोगों के लिए खाली कराने के निर्देश दिए। 

उपमहापौर ने निर्देश दिए कि जिन जगहों पर अवैध मलबा और निर्माण सामग्री मिले, उनके मालिकों को चालान जारी किए जाए। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी सड़कों पर अवैध पार्किंग मिली औऱ निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि इन वाहनों को जब्त किया जाए तथा तय कानूनों के मुताबिक, इनके मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया जाए।

डीयूएसआईबी की भूमि पर एक अवैध मंदिर भी मिला जिसके परिसर में गायें भी थी। इस जमीन पर खड़े ऑटो से मालिक पार्किंग फीस भी वसूल रहा था। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले और उस पर अवैध तौर पर गाय पाल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निगम आयुक्त ने पटरियों पर अवैध रूप से चलाए जा रहे बूथों को हटाने और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने भी निर्देश दिए। उपमहापौर सुश्री वैध ने कहा कि खुले में कूड़े फेंकने की समस्या के निदान के लिए ब्लॉक नंबर 27 की मुख्य सड़क पर बड़े कूडादान रखे जाएंगे।  

Tags:    

Similar News