ग्रेटर नोएडा इमारत हादसे में योगी ने दिए बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

 उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार देर रात दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं;

Update: 2018-07-18 13:59 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार देर रात दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा के जिलाधिकारी को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। 

#UPCM श्री #YogiAdityanath ने ग्रेटर नोएडा में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल एनडीआरएफ की सहायता से हर संभव मदद मुहैया कराने व घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 17, 2018


 

इस घटना पर अपर सूचना सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया,"मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है। उन्होंने गौतमबुद्घ नगर के जिलाधिकारी को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हैं।" 

अवस्थी ने बताया कि उन्होंने एसडीआरएफ और पुलिस को भी तत्काल राहत कार्य में जुटने का निर्देश जारी किया है। 

घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि राहत और बचाव के काम के लिए दर्जनभन एंबुलेंस लगाई गईं हैं। 

उन्होंने बताया,"12 एंबुलेंस यहां पर मौजूद हैं और पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद है।"

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला और एक छह मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। चार मंजिला इमारत में कुछ मजदूर परिवार रह रहे थे जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में कई मजदूर मौजूद थे। 

गौतमबुद्घनगर जिले के जिलाधिकारी बी. एन. सिंह ने मामले की जांच एडीएम विनीत कुमार को सौंप दी है। 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने कहा,"अभी तक तीन मजदूरों के शव मिले हैं। यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है इसलिए फंसे हुए लोगों में भी ज्यादा संख्या मजदूरों के होने की है। अभी 24 घंटे तक और राहत एवं बचाव कार्य चल सकता है। दोषियाों को बख्शा नहीं जाएगा।"


 

Tags:    

Similar News