पूर्वी दिल्ली स्थित कल्याण मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

 पूर्वी दिल्ली की महापौर नीमा भगत ने आज वार्ड क्रमांक 9 के चंदर विहार, कल्याण मार्ग और मंडावली व विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया;

Update: 2018-01-05 13:15 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की महापौर नीमा भगत ने आज वार्ड क्रमांक 9 के चंदर विहार, कल्याण मार्ग और मंडावली व विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय निगम पार्षद शशि चांदना, उपायुक्त अतीक अहमद, पर्यावरण व  प्रबंधन सेवाएं के निदेशक के.पी. सिंह उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने श्रीराम चौक से कल्याण मार्ग तक बहने वाले नाले की साफ-सफाई कराने, कल्याण मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। चंदर विहार के निरीक्षण के दौरान महापौर ने वहां स्थित नगर निगम प्राथमिक शाला में जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा की मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव में बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

महापौर ने मंडावली स्थित शताब्दी पार्क की मोटर को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए, ताकि पार्क में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने शताब्दी पार्क के समीप बने कूड़ेदान को ढलाव में परिवर्तित करने के आदेेश दिए। 


Full View

Tags:    

Similar News