शिविर लगाकर श्रमिकों का पंजीयन करने निर्देश

प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े ने श्रम एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से हितग्राहीमूलक योजनाओं की क्रियान्वयन प्रगति के संबंध में...

Update: 2017-05-31 16:56 GMT

बलौदा बाजार-भाटापारा। प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े ने श्रम एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से हितग्राहीमूलक योजनाओं की क्रियान्वयन प्रगति के संबंध में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान पात्र श्रमिकों के पंजीयन की प्रगति एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी श्रम अधिकारी द्वारा संतोषजनक नहीं दिये जाने पर मंत्री श्री राजवाड़े ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने विकासखंड स्तर पर शिविर लगाकर श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कराने, श्रम अधिकारी को वर्ष 2012 से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभान्वित हितग्राहियों की विकासखंडवार संख्यात्मक जानकारी की सूची 15 दिवस के अंदर उपश्रमायुक्त को प्रेषित करने के निर्देश दिए। श्रम मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े एवं खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा ने भाटापारा के पंचशील नगर का दौरा किया। बीड़ी श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के उपरांत 150 बीड़ी श्रमिकों को नियमानुसार आवास योजना के तहत शीघ्र आवास देने की घोषणा की। 
    छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा ने भाटापारा एवं सिमगा विकासखंड के श्रमिकों के पंजीयन हेतु सप्ताह में दो-दो शिविरों का आयोजन कर श्रमिकों का पंजीयन कर पात्र हितग्राहियों को छ.ग. भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल, संगठित श्रमिक की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

श्रम मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े ने हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से देने एवं जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने श्रम विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गतिविधियों के बारे अवगत कराया। बैठक में श्रम अधिकारी श्री पी.के. बिचपुरिया, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्रीमती बंछोर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News