समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश

राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोकरण में समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिये है।;

Update: 2019-12-08 13:05 GMT

जैसलमेर। राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोकरण में समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिये है।

श्री मोहम्मद पेाकरण में जनसुनवाई की और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और इसके समाधान के निर्देश दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अजय सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के उपखण्ड एवं ब्लॉकस्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों ने अपनी समस्या को रखा तथा उनके समाधान के लिए मंत्री को अर्जियां दी। इस पर श्री मोहम्मद ने अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।

 

Full View

Tags:    

Similar News