सीएम यागी ने दिए आंधी-तूफान से हुई हानि एवं नुकसान के लिए पीड़ितों को राहत वितरण करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में आये आंधी-तूफान से हुई जनहानि, फसलों की हानि एवं अन्य नुकसान के लिए पीड़ितों को तीन दिन में राहत वितरण करने के निर्देश;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-31 17:13 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में आये आंधी-तूफान से हुई जनहानि, फसलों की हानि एवं अन्य नुकसान के लिए पीड़ितों को तीन दिन में राहत वितरण करने के निर्देश दिए है।
योगी ने राहत आयुक्त, सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को तीन दिन के अन्दर पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री स्वयं राहत वितरण की समीक्षा की करेंगे।
उन्होंने कहा है कि सभी सम्बन्धित जिलाधिकारी अपने जिलों के बारे में प्रमाण पत्र देंगे कि आंधी-तूफान से हुई सभी हानियों का आकलन करके क्षतिपूर्ति की धनराशि का समुचित रूप से वितरण कर दिया गया है।