निरीक्षक के दौरान एसएसटी टीम के सोते हुए मिलने पर कार्रवाई के निर्देश
मध्यप्रदेश के मुरैना में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगायी गयी एसएसटी टीम के सदस्यों को निरीक्षण के दौरान सोते हुए पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।;
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगायी गयी एसएसटी टीम के सदस्यों को निरीक्षण के दौरान सोते हुए पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कल रात्रि दो बजे मुरैना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगी एसएसटी टीम नौरावली चौराहे पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम के सभी कर्मचारी सोते हुए पाए। उनकी कार्यशैली से अधिकारी द्वय ने नाराजगी व्यक्त किया। विस्तृत रिकॉर्ड के अनुसार रात्रि 10 से 2 बजे तक मात्र 32 गाडियों की चैकिंग कर सो गये थे।
रिकॉर्ड के अनुसार कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मुरैना रिटर्निंग अधिकारी बीएस कुशवाह को टीम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसएसटी टीम में यूडीटी पूरन सिंह, महेन्द्र शर्मा, सहायक ग्रेड 2 ब्रजेश शर्मा, कोतवाल पारौली शाकेत अली, कोतवाल खरगपुर रामप्रकाश और कोतवाल गुलेन्द्रा पप्पू टीम में सोते हुए पाये गये। इन सभी के खिलाफ निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।