बजट पर सकारात्मक चर्चा के बजाय व्यक्तिगत छींटाकशी, आप पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज स्कूल की सीलिंग को खोलने का मुद्दा उठाते हुए एक आम आदमी पार्टी पार्षद ने भाजपा पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा द्वेष भावना से काम कर रही है;

Update: 2018-02-06 01:23 GMT

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज स्कूल की सीलिंग को खोलने का मुद्दा उठाते हुए एक आम आदमी पार्टी पार्षद ने भाजपा पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा द्वेष भावना से काम कर रही है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट बैठक आज फिर राजनीति की भेंट चढ़ गई। बैठक में बजट पर भाजपा सदस्यों द्वारा सकारात्मक चर्चा करने के बजाय व्यक्तिगत छींटाकशी की गई और निहित स्वार्थ पूर्ण मुद्दे उठाये गये। एक पब्लिक स्कूल को सील किये जाने के मसले पर सदन में जमकर शोर शराबा हुआ व इसके चलते महापौर को सदन की कार्यवाही बीच में ही स्थगित करनी पड़ी तो वहीं पार्षद विकास गोयल को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता एवं वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट को लेकर सत्तापक्ष गंभीर नहीं है। निगम की विशेष बजट बैठकों में भाजपा पार्षदों का बजट पर सकारात्मक चर्चा करने के बजाय व्यक्तिगत छींटाकशी करनें में ज्यादा जोर रहता हैं। श्री गोयल ने कहा कि भाजपा नेताओं में अपनी आलोचना सुनने की सहन षक्ति नहीं है जब विपक्ष के सदस्य सदन में बोलने खड़े होते हैं तो भाजपा पार्शद टीका टिप्पणी कर विपक्षी पार्शद के भाशण को बाधित करने का प्रयास करते हैं। वहीं निगम में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने महापौर की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के विकास गोयल को निलंबित करके पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है।

राकेश कुमार ने आगे बताया कि किराड़ी वार्ड के अंतर्गत प्रेम नगर-3 स्थित जागृति पब्लिक स्कूल को सील किए जाने पर वहां पढ़ रहे 800 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए विपक्ष ने उसको डी-सील करने की मांग की जिससे कि बच्चों का शैक्षणिक सत्र खराब न हो क्योंकि वे सभी बच्चे स्कूल के सील होने के कारण सड़कों पर टाट-पट्टी पर बैठ कर पढऩे को मजबूर हैं। परंतु महापौर ने सत्तारुढ़ भाजपा का बचाव करते हुए तथा स्कूल को डी-सील करने के आदेश न देकर ओछी राजनीति करते हुए आप पार्टी के निगम पार्षद विकास गोयल को गैर कानूनी ढंग से सदन से निलंबित कर दिया जबकि दूसरी तरफ भाजपा के निगम पार्षद को गाली देने जैसे अमर्यादित व्यवहार करने के बावजूद भी सदन से निलंबित नहीं किया। नेता विपक्ष ने महापौर से विकास गोयल के निलंबन के आदेश को रद्द करने की मांग की है तथा साथ ही साथ भाजपा की निगम पार्षद के निलंबन की भी मांग की है। वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में सुझाव के स्थान पर शेरों शायरी के जरिए पक्ष-विपक्ष के हमला करते हुए और फिर सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News