यूपी में मिनी पीकू सेन्टर बाल सघन चिकित्सा इकाई की स्थापना की जायेगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के जिलों में ब्लाॅक स्तर पर पिडयाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट बाल सघन चिकित्सा इकाई (मिनी पीकू) की स्थापना का निर्णय लिया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के जिलों में ब्लाॅक स्तर पर पिडयाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट बाल सघन चिकित्सा इकाई (मिनी पीकू) की स्थापना का निर्णय लिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) की तर्ज पर गोरखपुर मण्डल के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज तथा बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर जिलों में ब्लाॅक स्तरीय मिनी पीकू सेन्टर बाल सघन चिकित्सा इकाई की स्थापना की जायेगी। इन केन्द्रों की स्थापना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के गंभीर रुप से बीमार छोटे बच्चों को ब्लाॅक स्तर पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने बतिाया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य कराने के निर्देश दिये हैं। विभाग द्वारा इस के लिए 129.11 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।