महात्मा गांधी का जीवन प्रेरणादायक : बैजल

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन खुद में सत्य और अहिंसा की कलात्मक अभिव्यक्ति रहा है;

Update: 2019-10-02 22:02 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन खुद में सत्य और अहिंसा की कलात्मक अभिव्यक्ति रहा है जिससे विश्व का हर व्यक्ति संसार को शांतिपूर्ण और सुरक्षा बनाने की प्रेरणा ले सकता है।

श्री बैजल ने बुधवार को यहां महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के 100 कलाकारों द्वारा गाँधी जी पर बनाई गई कलाकृत्यों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में गांधी जी पर करीब 150 कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी है जिसमे मूर्तिशिल्प के अलावा तेलचित्र, ड्राइंग, प्रिंट और सेरामिक कलाकृतियां हैं। यह प्रदर्शनी 21 दिन तक चलेगी।

उपराज्यपाल ने कहा कि वह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए गौरवानवित महसूस कर रहे है। वह ललित कला अकादमी को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे है कि उसने उन्हें इसका उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।

श्री बैजल ने बताया कि हम लोग दिल्ली में सार्वजनिक कला को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रहे है और इस दिशा में ललित अकादेमी काफी सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सार्वजनिक कला के जरिये कला के प्रति दिलचस्पी भी पैदा की जा सकती है। इस प्रदर्शनी में पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर मूर्ति शिल्पकार राम वी सुतार के गांधी पर बने चार मूर्तिशिल्प भी शामिल किये गए हैं।

श्री सुतार ने अब तक गांधी जी पर 350 प्रतिमा बनाई है जो विश्व के विभिन्न देशों में लगायी गयी है। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ललित अकादमी को बधाई दी और कहा कि इस प्रदर्शनी से लोगों को महात्मा गांधी के आदर्शों और सन्देश को जानने तथा उससे प्रेरणा लेना का अवसर मिलेगा।

ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष डॉ. उत्तम पाचारने कहा कि महात्मा गांधी देश की अंतर आत्मा के प्रहरी थे और हर नागरिक को चाहिए की वह गाँधी जी के रस्ते पर चल कर इस देश को एकजुट और मजबूत बनाये। गांधी मानवता, शांति और अहिंसा के प्रकाश स्तंभ थे। इस प्रदर्शनी से मानवता और स्वतंत्रता के बारे में गाँधी जी योगदान को लेकर जानकारी मिलेगी और उससे प्रेरणा भी मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News