पाईप-लाईन विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल ने तुमगांव रोड़ एकता चौक समीप बिछाये जा रहे नये पाईप लाईन कार्य का निरिक्षण किया;

Update: 2018-03-14 16:32 GMT

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल ने तुमगांव रोड़ एकता चौक समीप बिछाये जा रहे नये पाईप लाईन कार्य का निरिक्षण किया। 

पटेल ने संबंधित ठेकेदार को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। पटेल ने बताया कि निर्माणाधीन ओव्हर ब्रीज के दोनों ओर पाईप लाईन बिछाया जाना था जिसमें एक ओर पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही एक ओर बचे पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हो जायेगा तत्पश्चात वार्डवासीयों को हो रही पेयजल की किल्ल्त से छुटकारा मिल जायेगा।

इस दौरान पार्षद नानू भाई, सभापति नेहरू , पार्षद शकील खान, नेताम, एल्डरमेन संदीप घोष, सहायक अभियंता बी.आर. साहू आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News