कृषि दवाई विक्रय केन्द्र का निरीक्षण

सोमवार को उप संचालक कृषि के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम पांडुका में स्थित कृषि दवाई विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया;

Update: 2019-09-17 14:44 GMT

राजिम। सोमवार को उप संचालक कृषि के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम पांडुका में स्थित कृषि दवाई विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान किसान संसार कृषि केंद्र पांडुका का लाइसेंस में दिए गए नियम व शर्ते को पूरा नहीं करने के कारण 7 दिवस के लिए दवाई की विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

वहीं श्री राम ट्रेडर्स दवाई विक्रेता की दुकान का भी निरीक्षण किया गया, जिन्हें 17 सितंबर 2019 तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि एफआर कश्यप, सहायक संचालक कृषि नरसिंह धु्रव, कीटनाशी निरीक्षक तुषार बड़ोले व कृषि विकास अधिकारी टीडी वैष्णव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News