मानसून सत्र में लाया जाएगा इनर लाइन परमिट विधेयक : बिरेन सिंह
मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने रविवार को कहा कि सरकार विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में इनर लाइन परमिट विधेयक लाएगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-06 22:22 GMT
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने रविवार को कहा कि सरकार विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में इनर लाइन परमिट विधेयक लाएगी। उन्होंने कहा कि विधेयक का मसौदा तैयार करते समय सभी हितधारकों से परामर्श लिया जाएगा। उन्होंने सभी वर्गो के लोगों से भावनाओं के अतिरेक में नहीं आने की अपील की।
इस सिलसिले में मणिपुर विधानसभा में 2015 के दौरान तीन विधेयक पारिए किए गए मगर राष्ट्रपति ने एक विधेयक पर अपनी अनुमति नहीं दी जबकि दो विधेयकों को खारिज कर दिया गया क्योंकि राज्य के अधिकांश जनजातियों की ओर से विधेयक को जनजाति-विरोधी करार देते हुए उनका विरोध किया गया था।
हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2015 में राज्य के 11 जनजातीय युवा मारे गए थे।