किसानों की मौत के विरोध में इनेलो का प्रदर्शन

मंदसौर में किसानों की मौत के विरोध व कृषि संबंधित कर्जे की माफी को लेकर शुक्रवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 में प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.......;

Update: 2017-06-17 12:02 GMT

फरीदाबाद। मंदसौर (मध्य प्रदेश) में किसानों की मौत के विरोध व कृषि संबंधित कर्जे की माफी को लेकर शुक्रवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 में प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा। इसके अलावा किसान संघर्ष समिति की ओर से भी जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इनेलो की ओर से आयोजित प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व फरीदाबाद जिला ईकाई के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ. राम कुमार सैनी एवं जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने किया।

शुक्रवार सुबह 11 बजे इनेलो कार्यकर्ता और काफी संख्या में किसान सेक्टर-12 पहुंच गए। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फरीदाबाद जिला उपायुक्त समीर पाल सरो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व जिला प्रभारी डॉ. राम कुमार सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनावों से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट की न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था।

जिसे चुनावी सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने बार बार दोहराया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। इससे किसानों की स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ी है। किसानों को सहकारी बैंकों तथा आढ़तियों से कर्ज लेना पड़ता है। लेकिन जब खेती निरंतर घाटे का सौदा बन जाऐ तब उस कर्ज और उसके तनाव से निपटना किसान के लिए बहुत कठिन हो जाता है। 

Tags:    

Similar News