पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

 उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र मेें हुई पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है;

Update: 2017-09-14 11:39 GMT

शामली।  उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र मेें हुई पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात कैराना इलाके में सूचना मिलने पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार जखेडी निवासी पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश वासिल को घेर लिया ।

खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगा ।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे उसके पैर मे गोली जा लगी ।घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं ।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।इस बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैंं ।काफी दिन से पुलिस को इसकी तलाश थी ।इस की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था ।
 

Tags:    

Similar News