चैम्पियंस लीग में चोटिल नोलिटो नही खेलेंगे

 सेविला के फारवर्ड मैनुएल अगुडो नोलिटो चोटिल हैं और इस कारण वह चैम्पियंस लीग में बुधवार को लीवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे;

Update: 2017-09-12 13:35 GMT

सेविले।  सेविला के फारवर्ड मैनुएल अगुडो नोलिटो चोटिल हैं और इस कारण वह चैम्पियंस लीग में बुधवार को लीवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। स्पेनिश क्लब ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नोलिटो को दाईं जांघ में चोट लगी है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नोलिटो लीवरपूल के खिलाफ एनफील्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में शामिल न होने के अलावा गिरोना के खिलाफ स्पेनिश लीग में खेले जाने वाले मैच में भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। 

क्लब की मेडिकल रिपोर्ट से मिले परिणाम में यह सामने आया है कि सेविला के फारवर्ड नोलिटो की जांघ की मांस-पेशियों में चोट लगी है और इस कारण वह बुधवार और शनिवार को खेले जाने वाले मैचों में टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।  नोलिटो को पिछले सप्ताह शनिवार को स्पेनिश लीग में एईबर के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लगी थी।  सेविला का कहना है कि नोलिटो के और भी टेस्ट होंगे, ताकि अगले सप्ताह टीम में उनकी उपस्थिति के बारे में चीजों को स्पष्ट किया जा सके।
 

Tags:    

Similar News