घर बैठे भरे चालान, एसएमएस से मिल जाएगी बिल जमा होने की जानकारी

पानी का बिल से लेकर प्राधिकरण से संबंधित किसी प्रकार का किराया जमा करना अब और ज्यादा सरल हो गया है;

Update: 2018-01-25 13:35 GMT

नोएडा।  पानी का बिल से लेकर प्राधिकरण से संबंधित किसी प्रकार का किराया जमा करना अब और ज्यादा सरल हो गया है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया। बैंक ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जिसके चलते आवंटी प्राधिकरण की वेबसाइट से चालान जनरेट करेगा।

उसे सिर्फ चालान बैंक में दिखाना होगा और पैसे जमा करने होंगे। पहले इस प्रक्रिया के बाद प्राधिकरण खाते में 15 दिन बाद पैसा ट्रांसफर होता था। लेकिन नई तकनीक से तुरंत पैसा प्राधिकरण के खाते में जमा होगा। साथ ही गलती नहीं होगी। एचडीएफएसी बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि पहले आवंटी को बिल भरने के लिए बैंक आना पड़ता था। यहा चालान फार्म भरकर पैसा जमा करना होता था। इसके बाद चालान कांपी नोएडा प्राधिकरण भेजी जाती थी।

यहा वैरीफिकेशन होता था। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 दिन लगता था। 15 दिन बाद प्राधिकरण के खाते में पैसा जमा होता था। पूरा कार्य मैन्यूवली होने पर कई स्थानों पर गलती की गुंजाइश रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए सिस्टम के तहत आवंटी को प्राधिकरण की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा।

यहा बिलिंग प्रोसेस पर जाना होगा। विकल्प चुनने के बाद आवंटी को अपना पूर्ण ब्यौरा देना होगा। जिसके बाद एक चालान कापी ऑटोमैटिक जनरेट हो जाएगा। आवंटी को बैंक जाकर चालान दिखाना होगा। चालान में दिया गया ब्यौरा बैंक प्राधिकरण की ऑनलाइन वेबसाइट से वैरीफाई कर लगेगा। आवंटी बैंक में चालान की रकम जमा करेगा। यह रकम सीधे प्राधिकरण के खाते में जमा हो जाएगी। यही नहीं आवंटी के मोबाइल पर एक एसएमएस मिलेगा। जिसमे बिल जमा होने की पूरी जानकारी होगी।

 सीईओ आलोक टंडन ने बताया कि इस प्रक्रिया में गलती की गुंजाइश नहीं होगी। दरसअल, जब बैंक चालान का वैरीफिकेशन हमारे डाटा बेस करेगा उस समय बैंक को पता चल जाएगा कि आवंटी का डाटा सही या गलत सही होने पर ही बैंक चालान की रकम जमा करेगा। 


Full View

Tags:    

Similar News