एड्स के प्रति छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
भोजराम मनहरे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने एड्स के बारे में एनएसएस के स्वयंसेवकों व विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह एड्स अर्थात एक्वायर्ड, इम्यूलनो ,डिफिशि;
खरोरा। घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना विकासखंड आरंग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्र-छात्राओं के समूह में एड्स की लोगो बनाकर राष्ट्रीय एड्स दिवस मनाया गया । तथा एड्स के प्रति छात्र छात्राओं को जानकारियां दिया गया । भोजराम मनहरे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने एड्स के बारे में एनएसएस के स्वयंसेवकों व विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह एड्स अर्थात एक्वायर्ड, इम्यूलनो ,डिफिशिएंसी, सिंड्रोम एचआईवी वायरस के संक्रमण से एक दूसरे में फैलने वाला रोग है ।
यह तीन कारणों से फैसला है संक्रमित रक्त, संक्रमित सुई एवं सीरीज ,असुरक्षित यौन संबंध तथा संक्रमित मां से शिशु को तथा इसके लक्षण जैसे दस्त ,दुर्बलता, वजन का घटना ,गले में खरास,मांस पेशी व जोड़ों का दर्द आदि को बताया और कहा कि यह हमारे देश में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के साथ अशिक्षा व जागरूकता के कमी के कारण भेदभाव किया जाता है हमें समानता का व्यवहार करना चाहिए क्योंकि यह साथ खाने-पीने उठने बैठने या छूने से नहीं फैलता है।
कार्यक्रम अधिकारी ने इस लाइलाज बीमारी से छात्र-छात्राओं को आगाह किया और कहां है कि इससे हमको बचना चाहिए इसीलिए जागरूकता हेतु एक दिसंबर 1988 से विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है ,अमेरिका को पहले व भारत को दूसरे नंबर पर बताया औंर कहाँ एड्स की बिमारी को जागरूकता व सूझबूझ से खत्म किया जा सकता हैं तभी हमारा समाज एड्स मुक्त समाज होगा।
इस अवसर पर सँस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री नरसिंह बंजारे श्री दिनेश कुमार तिवारी श्री लक्ष्मण प्रसाद तिवारी श्रीमती निशा गुप्ता श्री नंद कुमार ध्रुव द्वारका प्रसाद कुर्रे श्रीमती कंचन ठाकुर राजेश कनोजे द्वारका प्रसाद कुर्रे अशोक कोसले , हरीश चंद्र यादव, जितेंद्र डेहरिया तथा शाला नायक अमनदेव बँजारे दुर्गेश्वरी साहू, प्रीति जोशी ईश्वर नारंग, रामेश्वर कुर्रे ,ज्ञान पाल ऑग्रे व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।