बच्चों को दी गई बाल्य यौन शोषण की जानकारी

देश भर में बच्चों के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं में 70 प्रतिशत मामलों में परिचित या घर के जानकारों का हाथ होता है।;

Update: 2017-07-03 12:51 GMT

नोएडा। देश भर में बच्चों के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं में 70 प्रतिशत मामलों में परिचित या घर के जानकारों का हाथ होता है। ऐसे में शोषण से बचने के लिए प्रत्येक बच्चे को पता होने चाहिए कि उन्हें दुलार कर रहे व्यक्ति की असल मंशा क्या है। यदि उसके इरादे खराब नजर आएं तो उससे बचकर कैसे निकलना है। यह बात सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल अडवांसमेंट (एसएससीए) की प्रेजिडेंट विमलेश शर्मा ने रविवार को बच्चों के लिए आयोजित वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए कहीं।

सेक्टर-31 स्थित निठारी के न्यू कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित एसएससीए लाब्रेरी हॉल में एफएक्सबी चाइल्ड लाइन के वॉलंटियर ने लैपटॉप पर कार्टून मूवी दिखाकर बच्चों के साथ होने वाले शोषण की जानकारी दी। सीनियर वालंटियर गीता ने बताया कि अक्सर रिश्तेदारी में आते-जाते या पड़ोस में खेलते हुए लोग बच्चों के साथ दुलार करते हैं। लेकिन बच्चों को स्पष्ट पता होना चाहिए कि होठ, छाती, गुप्तांग और गुदा द्वार पर सिवाय मां के कोई और टच नहीं कर सकता। यदि कोई व्यक्ति दुलार के बहाने इन निजी अंगों को टच कर रहा है तो समझ जाना चाहिए कि उस व्यक्ति के इरादे सही नहीं है और बच्चे को शोर मचाते हुए तुरंत वहां से भाग जाना चाहिए।

1098 पर करें शिकायत
वालंटियर ने बताया कि किसी भी घटना के तुरंत बाद चुप रहने के बजाय अपने माता-पिता को जानकारी देनी चाहिए। साथ ही 1098 पर भी शिकायत करनी चाहिए। इस हेल्पलाइन पर शिकायत करते ही चाइल्ड लाइन के वालंटियर तुरंत घर पर आ जाते हैं और बच्चे की डॉक्टरी समेत आरोपित के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई समेत तमाम मामलों में मदद करते हैं। यदि लोग किसी ओर बच्चे के साथ ऐसी घटना होते देख रहे हैंए तब भी वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। करियर एक्सपर्ट जयंती आयंगर ने वर्कशॉप में मौजूद बच्चों को अपने अंदर लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने के टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को जंक फूड और जंक थॉट से भी बच्चों को दूर करने का आहवान किया। 

Tags:    

Similar News