महंगाई की मार : फिर बढ़े सीएनजी के दाम, 3 रुपए प्रति किलो हुई महंगी

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी-पीएनजी की बढ़ती कीमतों ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है;

Update: 2022-04-07 09:04 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल और सीएनजी-पीएनजी की बढ़ती कीमतों ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है। जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरी तरफ पीएनजी और सीएनजी के दामों में भी बीते दिनों कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 67 रुपये हो गई है।

बता दें कि दिल्ली में सीएनजी के दाम बीते 6 दिनों में तीन बार बढ़ाए गए हैं। ईंधन के दाम बढ़ने की वजह से देश के तमाम शहरों में यात्रा करने के साथ-साथ माल ढुलाई भी महंगी होती जा रही है।

सीएनजी की बढ़ती कीमतों की वजह से देश का आम आदमी काफी मुसीबतों का सामना कर रहा है। एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है तो दूसरी तरफ महंगी सीएनजी ने लोगों को गाड़ी में सफर करने से पहले सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News