INDvsAUS: आखिरी मैच में भारत की हार लेकिन सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है;

Update: 2020-12-08 17:56 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है। आज हुए आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हरा दिया।

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (80) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला मंगलवार को 12 रन से जीतकर भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती।

टॉस जीतकर भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत कप्तान विराट कोहली की 85 रन की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बना सका। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच जीतकर भारत को उसी तरह टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका जिस तरह भारत ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। दोनों टीमें अब 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली चार टेस्टों की सीरीज में उतरेंगी।

Tags:    

Similar News