इंदौर: खुले में कुत्ते को शौच कराना पड़ा भारी
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक कुत्ते को खुले में शौच कराना उसके मालिक को भारी पड़ गया। स्वान पालक पर नगर निगम ने पांच सौ रुपये का स्पॉट फ़ाइन लगाया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 16:58 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक कुत्ते को खुले में शौच कराना उसके मालिक को भारी पड़ गया। स्वान पालक पर नगर निगम ने पांच सौ रुपये का स्पॉट फ़ाइन लगाया है।
इंदौर नगर निगम के दशहरा मैदान जोन अंतर्गत सुदामा नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह चौहान आज सुबह अपने पालतू स्वान को खुले में शौच करवा रहे थे।
इस बीच मौके पर पहुंचे निगम दरोगा नवीन वेद ने चौहान पर पांच सौ रुपये का स्पॉट फाइन लगाकर अर्थदंड वसूल किया। वेद ने बताया कि निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत कुत्तों को खुले में शौच कराना प्रतिबंधित है। उल्लंघन पाए जाने पर उन्होंने एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई की है।