इंदौर हत्याकांड के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद रविवार को भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है;

Update: 2019-05-20 23:29 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद रविवार को भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "रविवार को सांवेर के पालिया में हुई नेमीचंद तवर की हत्या को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही निर्देश जारी किए कि इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। किसी को भी बख्शा नहीं जाए। निष्पक्ष कार्रवाई हो।"

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दिए गए बयान पर कमलनाथ ने कहा, "बड़े ही दुख का विषय है कि मुद्दा विहीन भाजपा इस दुखद कांड पर भी राजनीति कर रही है। इस घटना को राजनीतिक रंग दे रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News