इंदौर :युवती का बैग रेलवे स्टेशन से चोरी हो गया
मालवा एक्सप्रेस यात्री रेल से फरीदाबाद से इंदौर आ रही एक युवती का बैग झांसी रेलवे स्टेशन के आसपास चोरी हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-24 13:24 GMT
इंदौर । मालवा एक्सप्रेस यात्री रेल से फरीदाबाद से इंदौर आ रही एक युवती का बैग झांसी रेलवे स्टेशन के आसपास चोरी हो गया हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सूत्रों ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये कीमती सामान से भरे इस बैग के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।
शिकायतकर्ता प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि वहां खरीददारी करने इंदौर से फरीदाबाद गई थी। वहां से लौटते समय थर्ड एसी में सफर के दौरान तड़के 4 से 5 के मध्य कोई अज्ञात बदमाश उनका बेग चुरा कर ले गया। प्रीति एक निजी कंपनी में सेवारत बताई जा रही हैं।