इंदौर: स्पा सेंटर पर छापा, 23 युवतियों सहित 48 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक प्रतिष्ठित इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस अपराध शाखा ने छापा मारते हुए वहां से 23 युवतियों समेत 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-10 12:45 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक प्रतिष्ठित इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस अपराध शाखा ने छापा मारते हुए वहां से 23 युवतियों समेत 48 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक बी एस परिहार ने बताया कि तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया स्थित इस बहुमंजिला स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। शिकायतों के बाद पुलिस दल बनाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए, जिसके बाद कल रात छापेमार कार्रवाई की गई।
दबिश में सेंटर से 23 युवतियों सहित कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं। पुलिस सेंटर संचालकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।