भारत-बांग्लादेश की सेना ने मेघालय में शुरु किया संयुक्त सैन्य अभ्यास

भारत और बांग्लादेश की सेना ने मेघालय के उमरोई में आज से भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास का सातवां वार्षिक सम्मेलन शुरु किया;

Update: 2017-11-07 10:49 GMT

शिलांग। भारत और बांग्लादेश की सेना ने मेघालय के उमरोई में आज से भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास का सातवां वार्षिक सम्मेलन शुरु किया।

रेड होर्न्स डिविजन की ओर से इस सैन्य अभ्यास का संचालन किया जा रहा जो छह दिनों तक यानी 11 नवंबर चक चलेगा। इस संप्रति अभ्यास में बंगलादेश की सेना के 14 अधिकारी तथा भारतीय सेना के 20 अधिकारी शामिल हैं।

यह सैन्य अभ्यास एक साल बंगलादेश और दूसरे साल भारत में होता है। दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बेहतर बनाने के लिए इसे हर साल किया जाता है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों के बीच सहयोग को बढ़ाना भी मकसद है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुनीत सिंह ने कहा कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास से भारत और बंगलादेश की ओर से पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश जाएगा।


 

Tags:    

Similar News