भवरी देवी हत्याकांड की आरोपी इंदिरा को न्यायिक हिरासत

स्थानीय एम एम द्वितीय अदालत ने राज्य के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में मुख्य कड़ी मानी जाने वाली इन्द्रा बिश्नोई को आज न्यायिक अभिरक्षा में सौंपने के आदेश दिये;

Update: 2017-06-10 14:30 GMT

जोधपुर। स्थानीय एम एम द्वितीय अदालत ने राज्य के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में मुख्य कड़ी मानी जाने वाली इन्द्रा बिश्नोई को आज न्यायिक अभिरक्षा में सौंपने के आदेश दिये। सीबीआई ने इन्द्रा की पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने पर कडी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया।

न्यायालय के आदेश पर उसे केंद्रीय कारागार ले जाकर जेल अधिकारियों को सौंप दिया गया। सीबीआई ने भी न्यायालय से पूछताछ पूरी होने के मद्देनजर इन्द्रा को उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन लगाया गया। उल्लेखनीय है कि साढे पांच साल तक फरार इन्द्रा को एटीएस ने गत दो जून को देवास से हिरासत में लिया था। मजिस्ट्रेट ने उसे तीन जून को सात दिन के रिमांड पर भेजा था।

Tags:    

Similar News