गड़बड़ी के बाद इंडिगो का विमान रोका गया

इंडिगो ने इसे पहले रविवार को बेंगलुरू-दिल्ली मार्ग पर उड़ान भरने वाले ए320 विमान को खराबी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली में देखभाल जांच के लिए रोक लिया था;

Update: 2018-03-19 01:44 GMT

नई दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने रविवार को दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर संचालित होने वाले अपने विमान ए320 नियो के एक इंजन में हाइड्रोलिक रिसाव का पता चलने के बाद सुबह उसे श्रीनगर में अस्थायी तौर पर सेवा से अलग करने की घोषणा की। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि खराबी को ठीक कर लिया गया है और अब विमान उड़ान के लिए तैयार है।

बयान में कहा गया है, "श्रीनगर हवाईअड्डे पर देखभाल जांच पूरी करने के बाद एक ए320 नियो विमान को दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। हालांकि इंजन के चालू होने के बाद पायलट ने इंजन 2 से हाइड्रोलिक (तेल नहीं) रिसाव पाया।"

बयान में कहा गया है, "विमान को हाइड्रोलिक रिसाव की जांच के लिए तुरंत ही रोक लिया गया। गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और विमान अब उड़ान के लिए तैयार है।"

इंडिगो ने इसे पहले रविवार को बेंगलुरू-दिल्ली मार्ग पर उड़ान भरने वाले ए320 विमान को खराबी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली में देखभाल जांच के लिए रोक लिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News