652 करोड़ रुपये घाटे में चल रही इंडिगो
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,51.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 18:06 GMT
नयी दिल्ली। ईंधन की बढ़ती लागत, भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से निजी विमानन कंपनी इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 6,52.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कंपनी द्वारा आज जारी तिमाही परिणामों के मुताबिक आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 5505.56 करोड़ रुपये से बढ़कर 6514.20 करोड़ रुपये हो गयी।
बढ़ती लागत के कारण कंपनी का कुल खर्च इस अवधि में 4,741.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,502.27 करोड़ रुपये हो गया। इस इवधि में एयरलाइन की कुल परिसंपत्ति 21,129.34 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,616.31 करोड़ रुपये हो गयी।
30 सितंबर 2018 तक एयरलाइन पर कुल 2641 करोड़ रुपये का रिण है। यह पूरी रिण राशि विमान से संबंधित है। इंडिगो का कहना है कि उस पर कोई कार्यशील पूंजी रिण नहीं है।