पेरिस में भारत का दूसरा मेडल, मनु भाकर-सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्सड एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है;
By : एजेंसी
Update: 2024-07-30 13:35 GMT
पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्सड एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय बन गई हैं।
मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मंगलवार को कोरिया को 16-10 से हराया। सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में इस तरह अपना पहला पदक जीता है।