इंडियन वेल्स टूर्नामेंट स्थगित, नागल ने नाराजगी जताई

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के नाम से मशहूर बीएनपी पारीबास ओपन की शुरुआत बुधवार से होनी थी लेकिन अब कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया;

Update: 2020-03-09 16:51 GMT

केलिफोर्निया। इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के नाम से मशहूर बीएनपी पारीबास ओपन की शुरुआत बुधवार से होनी थी लेकिन अब कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के आयोजक-रिवरसाइड काउंटी कम्यूनिटी ऑफ इंडियन वेल्स ने काउंटी अधिकारियों द्वारा एक मरीज के कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि होने के साथ पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद यह फैसला लिया।

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था लेकिन अब वह आयोजकों के इस फैसले से नाराज दिखाई दे रहे हैं। नागल ने कहा है कि आयोजकों का फैसला काफी देरी से आया है।

नागल ने ट्वीट किया, "आप इतना करीब आकर इस टूर्नामेंट को स्थगित नहीं कर सकते। रविवार रात तक इंतजार की जरूरत क्यों पड़ी। मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए किया गया है। आपने इंतजार किया कि सब आ जाएं और फिर उनका स्वागत किया जाए और फिर टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जाए।"

स्पेनिश टेनिस स्टार रफाल नडाल ने टूर्नामेंट के स्थगित होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नडाल ने कहा है कि दुनिया भर में हालात खराब हैं और ऐसे में हम स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने और सबके स्वस्थ रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News