भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के सीने पर उल्टा नजर आ रहा भारतीय तिरंगा, सोशल मीडिया वीडियो वायरल

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए एक वीडिओ पोस्ट किया है, जिसमें उनके सीने पर तिरंगा उल्टा लगा नजर आ रहा है;

Update: 2022-08-13 03:43 GMT

नई दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए एक वीडिओ पोस्ट किया है, जिसमें उनके सीने पर तिरंगा उल्टा लगा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक पर दिल्ली सरकार से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा, सिसोदिया जी आपका 900 मोहल्ला क्लिनिक बनवाने का वादा था 7वर्ष में ढंग से 200 भी नही चल रहे। ये तुम्हारी गरीबों को मुफ्त स्वास्थ सेवा अपने गिरेबान में झांकों जरा।

हालांकि इसी वीडियो में वह अपने सीने पर तिरंगा लगाए हुए हैं, जिसे उन्होंने उल्टा लगाया हुआ है। तिरंगे में हरे रंग को ऊपर तो केसरिया रंग को नीचे की तरफ किया हुआ है।

पूरा देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है ऐसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है।

15 अगस्त को लेकर सरकार पहले ही करीब साल भर से पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील भी की है।

Full View

Tags:    

Similar News