भारतीय टीम चुनौती का इंतजार करें और उसे स्वीकर करें: रवि शास्त्री
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को अपनी टीम से कहा कि वह आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिलने वाली चुनौती को स्वीकर करें;
मुंबई। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को अपनी टीम से कहा कि वह आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिलने वाली चुनौती को स्वीकर करें। उन्होंने कहा कि टीम ने इस दौरे के लिए अच्छी तैयारी की है।
#WATCH Virat Kohli and Ravi Shastri address the media in Mumbai before the team leaves on South Africa tour https://t.co/DRaQjaUBzi
भारत तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहा है। दौरे का पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से खेला जाएगा।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा कितना मुश्किल है। यह इस पेशे की खासियत है। आप चुनौती का इंतजार करें और उसे स्वीकर करें, हम इसके लिए तैयार हैं।"
The boys are really looking forward to it, we know it is going to be a huge challenge: Ravi Shastri #IndvsSA pic.twitter.com/4z74IrRujT
उन्होंने कहा, "हमने 2014 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था और वहां अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने इंग्लैंड में भी अच्छा किया था। 2015 में हम श्रीलंका गए और वहां विकेट शानदार थे जहां गेंद सीम और स्विंग दोनों हो रही थी। हमारी तैयारी अच्छी है।"
शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षो से साथ हैं और इससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, "यह खिलाड़ी पिछले 4-5 वर्षो से साथ हैं। यह वही टीम है। इस टीम की जड़ें पुरानी ही हैं तो इससे लंबे समय में मदद मिलेगी।"