मिलान में भारतीय छात्र पर हमला नस्लीय हमला नहीं: सुषमा स्वराज

 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि इटली के मिलान शहर में एक भारतीय छात्र पर हमला लूटपाट के इरादे से किया गया था अाैर वह नस्लीय हमला नहीं था।;

Update: 2017-11-01 14:26 GMT

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि इटली के मिलान शहर में एक भारतीय छात्र पर हमला लूटपाट के इरादे से किया गया था अाैर वह नस्लीय हमला नहीं था।

 स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा, “इटली में भारतीय छात्रों पर हमले- मैंने मिलान शहर में संबद्ध भारतीय छात्र से बातचीत की है और उसने मुझे बताया कि वह महज लूटपाट की एक वारदात थी और वह नस्लीय हमला नहीं था।

” उन्होंने मिलान में भारतीय वाणिज्य दूत की ओर से की गयी मदद की भी सराहना की है। इससे पहले दिन में उन्होंने एक ट्वीट में कहा था,“मिलान में भारतीय छात्रों पर हमले, मुझे विस्तृत रिपोर्ट मिल चुकी है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखे हुए हूं।

” इस घटना के बाद भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने भारतीयों के लिए एक परामर्श जारी करते हुए भारतीय मूल के लोगों और छात्रों से ऐसी घटनाओं से दहशत में नहीं आने और इस तरह के मामलों में भारतीय मिशन से संपर्क करने को कहा था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये हमले 17 और 30 अक्टूबर को हुए थे और तीन भारतीय छात्रों पर कथित रूप से बीयर की बोतलों से हमले किए गए थे।
 

Tags:    

Similar News