भारतीय स्टार्टअप्स चीनी एप से बेहतर एप बना सकते हैं : जावड़ेकर
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार के 59 चीनी एप को प्रतिबंधित करने के निर्णय का स्वागत किया और इस पहल को 'आत्मनिर्भर भारत' से जोड़ा;
नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार के 59 चीनी एप को प्रतिबंधित करने के निर्णय का स्वागत किया और इस पहल को 'आत्मनिर्भर भारत' से जोड़ा। जावड़ेकर ने सोशल मीडिया पर कहा, "पूरा देश 59 चीनी एप को प्रतिबंधित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का स्वागत कर रहा है। यह भारतीय स्टार्टअप्स को ऊंचाई प्रदान करेगा और वे जल्द ही इसके बेहतर वर्जन के साथ सामने आएंगे। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए सही कदम है।"
पूरे देश ने #59Chinese #MobileApps पर प्रतिबंध लगाने के @narendramodi सरकार के फैसले की सराहना की है। इससे भारतीय स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा और वे बहुत जल्द बेहतर संस्करण के साथ आएंगे। यह #AtmaNirbharBharat की ओर एक सही कदम है । pic.twitter.com/JRrq2OO43d
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर और श्याओमी के मी कम्युनिटी समेत 59 चीनी एप को राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं को देखते हुए प्रतिबंधित कर दिया था। भारत सरकार ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब कुछ दिन पहले पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है।