इण्डियन नेशनल लीग ने की उपचुनाव में सपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा
इण्डियन नेशनल लीग ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है;
लखनऊ। इण्डियन नेशनल लीग ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर एवं फूलपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है।
लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 मुहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय कर समर्थन की घोषणा की है।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के संयोजक पी सी कुरील, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी फहीम सिद्दीकी, पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री, मुहम्मद आफाक, सचिव इन्द्र प्रकाश बौद्ध आदि ने भाग लिया।
कुरील ने बताया कि बैठक में फूलपुर एवं गोरखपुर में हो रहें सांसद के उपचुनाव पर चर्चा हुई और कहा गया कि अभी त्रिपुरा में जीत के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों ने नैलेन की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया।
इसलिए विकृत मानसिकता रखने वाली पार्टी भाजपा को किस प्रकार बाहर किया जाए इस पर निर्णय लेते हुए सभी नेताओं ने एक मत होकर दोनों सीटों पर सपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का ऐलान किया।
भविष्य में भारतीय संविधान और देश को बचाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो यूपी महा गठबन्धन में शामिल होने के लिए विचार किया जा सकता है।